पटना, दिसम्बर 22 -- पटना जिला युवा उत्सव 2025 में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का दल सोमवार को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होने मधुबनी रवाना हो गया। प्रतिभागियों को जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कीर्ति आलोक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दल में समूह नृत्य, समूह गान, पेंटिंग, कहानी लेखन एवं कविता लेखन विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त विज्ञान मेला में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी भी इस दल का हिस्सा हैं। राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 23 एवं 24 दिसम्बर को मधुबनी में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...