फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- फरीदाबाद। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बुधवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा के नवीनीकरण और विकास परियोजना के संबंध में शिक्षा विभाग व एचएसवीपी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एचएसवीपी से अनुपमा अंजलि, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. अंशु सिंगल और उप जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. मनोज मित्तल शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह स्कूल राज्य का सबसे बड़ा स्कूल बनेगा और इसे राज्य स्तरीय मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां विद्यार्थियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुरक्षित और अनुकूल शिक्षण वातावरण भी उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान में राजकीय विद्यालय सराय दो मंजिला है, जिसे चार मंजिला बनाने की योजना बनाई गई है। इस विस्तार से स्कूल में लगभग छह हजार बच्चों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।...