मधुबनी, फरवरी 28 -- लदनियां। प्रखंड के महथा गांव स्थित उत्कृष्ट मध्यविद्यालय के छात्रों ने पटना में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान व गणित मेला 2025 में भाग लेकर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आयोजन राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद पटना द्वारा किया गया, जिसमें इस विद्यालय की ओर से छात्रा चंद्रिका कुमारी ने जल जीवन और हरियाली तथा आयुष कुमार ने जैव विविधता के परितंत्र में उपयोगिता संबंधित प्रोजेक्ट लगाया था। उक्त परिषद द्वारा छपी किताब में एचएम प्रेमनाथ गोसाई की कहानियों को स्थान दिया गया है। एचएम ने कहा कि मधुबनी जिले से मात्र लदनियां प्रखंड स्थित उत्कृष्ट मध्यविद्यालय महथा के छात्र व शिक्षक को ही बुलाया गया था। छात्रों का निर्देशन शिक्षक अरुण कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...