गोरखपुर, मई 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। लखनऊ में 25 मई को आयोजित राज्य स्तरीय मुय थाई चैंपियनशिप-2025 में शहर के खिलाड़ी आदित्य गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। इस सफलता के साथ ही वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी अर्ह हो गए हैं। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। कोच आकाश मौर्या ने बताया कि आदित्य ने 50 किलो वर्ग में यह सफलता हासिल की है। एम्च्योर किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव ने उन्हें मेडल प्रदान किया। अब आदित्य मुय थाई स्पोटर्स एसोसिएशन हरियाणा की ओर से 9 से 14 जून तक रोहतक में आयोजित छठवीं राष्ट्रीय मुयथाई प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इसके पूर्व वह थाइलैंड में आयोजित किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रहे थे। वे अब तक करीब एक दर्जन प्रति...