पलामू, अक्टूबर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में रांची में आयोजित खेलो झारखंड मुक्केबाजी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पांडू प्रखंड के रतनाग प्लस-2 हाई स्कूल के छात्र शिवम कुमार दुबे ने सभी मुकाबले में जीत दर्ज कर स्कूली नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। नौ और 10 अक्तूब को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रांची के खेलगांव में स्कूली एसजीएफआई खुली चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में शिवम ने एकतरफा जीत किया है। रतनाग स्कूल के शारीरिक शिक्षक सह मुक्केबाजी कोच अनूपम तिवारी ने बताया कि शिवम झारखंड के एकलौता ऐसे बॉक्सर हैं,जिन्होंने यूथ नेशनल में भी मेडल प्राप्त किया था। इस बार भी नेशनल में स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदारी के साथ रिंग में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि शिवम बहुत प्रतिभावान खिलाड़ी है। आने...