कुशीनगर, सितम्बर 20 -- कुशीनगर। 69वीं माध्यमिक स्कूली राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए हाटा के नौ खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इससे खिलाड़ियों समेत कोच व अभिभावकों में खुशी का माहौल है। खिलाड़ियों का चयन पिछले 16 सितंबर को रेशमा देवी रावत कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज सहजनवा भीटी में आयोजित मंडल स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गांधी स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज हाटा के मुक्केबाजों ने कुशीनगर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अलग-अलग भार वर्ग में नौ गोल्ड मेडल जीतकर अपना जगह बनाया है। इसमें 14 वर्षीय बालक मोहित गुप्त 30 किलो भार, यशराज मौर्य 32 किलो तथा आर्यन यादव 48 किलो भार, 17 वर्षीय बालिका वर्ग में निशू सिंह 46 किलो भार तथा खुशी तिवारी 52 किलो भार, 19 वर्षीय बालिका वर्ग में संजना सिंह 50 तथा वैष्णवी बरनवाल 54 किलो भार वर्ग में राज्य स्तरीय मुक...