लखनऊ, दिसम्बर 2 -- लखनऊ। राज्य स्तरीय महीयसी महादेवी वर्मा वाद विवाद प्रतियोगिता 10 दिसम्बर को अयोध्या के एसएसवी इण्टर कॉलेज में आयोजित होगी। विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि लखनऊ मण्डल के चार विद्यार्थी इस वाद विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसमें श्री गुरुनानक विद्यायक सभा बालिका इण्टर कॉलेज लखीमपुर खीरी की दो छात्राएं आफ़रीन अंसारी (पक्ष में) व त्रिशिका सिंह (विपक्ष में), राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज पुरवा उन्नाव की राधिका मिश्रा (पक्ष में) वसमृद्धि शुक्ला (विपक्ष में) अपना भाषण प्रस्तुत करेंगी। इस वर्ष महीयसी महादेवी वर्मा वाद विवाद प्रतियोगिता का शीर्षक वर्तमान जीवन प्रणाली एवं पनपता अवसाद रखा गया है। सभी प्रतिभागियों को एक पहले नौ दिसम्बर को अयोध्या पहुंचना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...