लखनऊ, नवम्बर 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता महिला किसानों के आर्थिक सशक्तीकरण और राज्य में महिला किसान उत्पादक संगठनों को सशक्त बनाने के लिए भूस्वामिनी महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के नए राज्य स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन हुआ। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त निदेशक प्रवीणानंद ने उद्घाटन करते हुए कहा कि 'भूस्वामिनी' पहल महिला किसानों की आर्थिक स्वतंत्रता और कृषि आधारित उद्यमिता को नई दिशा देगी। यह पहल आने वाले वर्ष में लगभग 70,000 स्वयं सहायता समूह की दीदियों को 'लखपति' बनने समर्थन देने में सक्षम है। इस अवसर पर एसएलएफ के सभी 10 निदेशक और प्रमोटर सदस्य, राज्य परियोजना प्रबंधक सत्यजीत शुक्ल ओर एनएफपीओ से वैशाली गीते आदि उपस्थित रहे। कार्यालय उद्घाटन के साथ ही एक दिवसीय कार्यशाला भी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...