कन्नौज, जुलाई 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के एक गांव नगला कंज के किसान की बेटी आरती यादव ने अपनी प्रतिभा के बलबूटे जनपद का नाम रोशन किया है। उसका चयन स्टेट सीनियर कबड्डी वूमैन्स टीम में हुआ है। वह 24 जुलाई से चंडीगढ़ में होने वाली नेशनल सीरीज में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के नगला कंज गांव की रहने वाली आरती यादव के पिता रामेश्वर सिंह किसान थे। आरती यादव ने पढ़ाई के साथ-साथ शुरू में जिम्नास्टिक में मेहनत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसके बाद उसने कबड्डी को अपने कैरियर में चुना। आज अपनी प्रतिभा के बलबूटे उसका चयन उत्तर प्रदेश जी कबड्डी एसोसिएशन ने स्टेट सीनियर कबड्डी वूमैंस टीम के लिए किया है। एसोसिशन के जनरल सिक्रेट्री अभिषेक राठी ने उसे सिलेक्शन लेटर भेजा। चयन का पत्र पाते ही कबड्डी खिलाड़ी आरती यादव खु...