भभुआ, अक्टूबर 5 -- खेल उपाधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी दिखा किया रवाना, खिलाड़ियों में उत्साह कबड्डी, वालीबॉल, एथलेटिक्स, साइकिलिंग की टीमें प्रतियोगिता में लेंगी भाग (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर की बालक-बालिका खेल टीमों को शनिवार की शाम रवाना किया गया। वह विभिन्न जिलों में आयोजित राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसका आयोजन खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। इस प्रतियोगिता में कैमूर जिले की विभिन्न आयु वर्गं की बालक एवं बालिका टीमों को भेजा गया है। शारीरिक शिक्षा के उपाधीक्षक ओम प्रकाश कुमार ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 9 अक्टूबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में किया जा रहा है। कैमूर जिले से कुल 77 खिलाड़ियों का चयन विभिन्न खेलो...