देहरादून, सितम्बर 7 -- हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के तहत राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए 13 जिलों के 13 प्रतिभागियों चुने गए हैं। नौ सितंबर को राज्य स्तर पर प्रथम तीन स्थान पर आए प्रतिभागियों को देहरादून में सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर शामिल हो रहे प्रतिभागियों ने अपने-अपने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। एक सितंबर से शुरू हुए हिमालय बचाओ अभियान के तहत जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बारिश और आपदा के बीच स्कूलों के लगातार बंद रहे। जब सकूल खुले तो प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों के लिए भाषण का विषय जलवायु परिवर्तन और हिमालय की चुनौतियां था। चमोली, उत्तरकाशी और नैनीताल को छोड़कर बाकी सभी जिलों में यह प्रतियोगिता जिला मुख्यालय में...