मुंगेर, नवम्बर 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बैजनाथ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, मुंगेर की छात्रा सिमरन ने जहानाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-19 भारोत्तोलन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है। सिमरन की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार एवं जिले में खुशी का माहौल है। सिमरन ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्राचार्य राजीव लोचन तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षक आशीष किशोर को दिया है। प्रतियोगिता के पश्चात मुंगेर लौट कर आने पर सिमरन औपचारिक भेंट के लिए जिला खेल कार्यालय पहुंची, जहां आपदा शाखा के एडीएम संजय कुमार सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी कमल किशोर तथा विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...