सहारनपुर, जून 7 -- सहारनपुर तीन से छह जून तक झांसी के मेजर ध्यानचंद हॉस्टल में राज्य स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सहारनपुर जिले के युवक पृथ्वी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। पृथ्वी 16 जून को रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। उनके इस चयन से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी हैं। मानकपुर ब्लॉक, पुंवारका क्षेत्र के निवासी पृथ्वी ने अपनी कुशल तकनीक और दमदार खेल से निर्णायकों का ध्यान आकर्षित किया और प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पृथ्वी के कोच सुनील कुमार और परिजनों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि वह आगामी 16 जून को रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी सहारनपुर का नाम रोशन करेंगे।

हिंदी हिन...