औरंगाबाद, जनवरी 24 -- 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर रविवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में औरंगाबाद जिले से बेस्ट रिटर्निंग ऑफिसर और बेस्ट बूथ लेवल ऑफिसर का चयन किया गया है। रफीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2025 के कार्यों के आधार पर जिले के निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह को बेस्ट आरओ और मदनपुर भाग संख्या 333 स्थित अनुग्रह उच्च विद्यालय मदनपुर पश्चिमी भाग के बीएलओ कामख्या प्रसाद पाल को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड के लिए चुना गया है। दोनों को 25 जनवरी को पूर्वाहन 10.30 बजे पटना स्थित अधिवेशन सिंचाई भवन परिसर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि मदनपुर से बीएलओ कामख्या प्रसाद पाल का चयन जिले के लिए गौरव की बात है और उन्हें पटना में सम्मानित किया जाएग...