लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का जनपदीय आयोजन बुधवार को कृषक समाज इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि इस वर्ष की प्रदर्शनी का मुख्य विषय विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए निर्धारित किया गया था। सात उपविषय स्थायी कृषि, कचरा प्रबंधन एवं प्लास्टिक के विकल्प, हरित ऊर्जा, उभरती प्रौद्योगिकी, मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता और जल संरक्षण एवं प्रबंधन पर मॉडल प्रस्तुत किए गए। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी सीएमओ डॉ. रविंद्र नाथ वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। निर्णायक मंडल में अनीता चौधरी प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुकरा, और जगदीश नारायण प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल गणेशपुर, शामिल रहे। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे। इनमें स...