सीवान, दिसम्बर 9 -- जीरादेई , एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के खेल परिसर में सोमवार को राज्य स्तरीय जूनियर बालिका जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के 5 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। सीवान की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सारण टीम को पराजित किया। इस प्रतियोगिता में राज्य के क्रमशः मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, सीवान एवं गोपाल गंज की बालिका टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कबड्डी संघ के जिला सभापति सह सचिव मनोरंजन कुमार सिंह ने किया। प्रतिस्पर्धा के समापन पर कबड्डी स्पर्धा के प्रतिभागियों को आगत अतिथियों ने सम्मानित किया। कबड्डी के आयोजकों ने आगत अतिथियों को भी सम्मानित किया। एसडीपीओ मैरवा गौरी कुमारी ने कहा कि बालिका किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। उन्होंने बताया कि कबड्डी...