लखनऊ, फरवरी 16 -- डॉ. भीमराव आम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में आयोजित सब जूनियर बालिका राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में मलिहाबाद की दो बेटियों सिया राजपूत व कुमुद अर्कवंशी ने रजत व कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। खेल निदेशालय द्वारा आयोजित इस मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जोश बाक्सिंग अकादमी मलिहाबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए माल के पिपरी कुराखर गांव की सिया राजपूत ने 55-58 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता। वहीं मलिहाबाद के गढी संजय खां गांव की निवासी कुमुद अर्कवंशी ने 40-43 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। पिपरी कुराखर गांव निवासी किसान हरी शंकर की बेटी सिया जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा है। सिया ने इससे पूर्व स्कूल गेम फेडरेशन आफ इण्डिया में गोल्ड मेडल जीता था। वही किसान प्रमोद कुम...