भभुआ, दिसम्बर 9 -- युवा पेज की खबर राज्य स्तरीय फुटबॉल में कैमूर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार दो जीत से क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, खिलाड़ियों में उत्साह नीरज, मन्नू और पवन बने जीत के नायक, कैमूर ने रचा नया इतिहास भभुआ, नगर संवाददाता। पूर्वी चंपारण के गांधी मैदान में 8 से 10 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मशाल खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में कैमूर फुटबॉल टीम ने अपने उत्कृष्ट खेल के दम पर सबका दिल जीत लिया है। अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग में जिला स्तर पर चयनित खिलाडियों ने सोमवार से शुरू हुए फ़ुटबॉल मुकाबलों में दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। मंगलवार को हुए अंडर-16 बालक फुटबॉल के मुकाबले में कैमूर टीम ने पहला प्री क्वार्टर मैच जहानाबाद के खिलाफ खेला। इस मैच में कैमूर के स्टार खिलाड़ी नीरज कुमार ने पांच गोल दागकर विपक्षी टी...