चम्पावत, नवम्बर 24 -- चम्पावत। चम्पावत की टीम राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उप विजेता रही। खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की टीम के लिए किया जाएगा। जिला समंवयक प्रदीप बोहरा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 19 से 22 तक हल्द्वानी में हुई थी। जिसमें अंडर-17 बालक और बालिका वर्ग में चम्पावत की टीम उप विजेता रही। जबकि अंडर 14 बालक में चम्पावत की उप विजेता और बालिका की टीम तीसरे स्थान पर रही। टीम की सफलता पर सीईओ एमएस बिष्ट समेत तमाम लोगों ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...