एटा, सितम्बर 11 -- माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता विजेता जनपद एटा की बालक-बालिकाओं की टीम 12 से 16 सितंबर 2025 तक गाजीपुर में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हुई है। मंडलीय फुटबॉल टीम में एक दर्जन से अधिक बालक-बालिकाओं का चयन प्रदेशीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। फुटबॉल टीम रवाना होने के समय राजीव यादव सचिव फुटबॉल संघ, अनूप द्विवेदी उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम कोच, विशांत कुलश्रेष्ठ जिला क्रीड़ा प्रभारी, प्रभात ललित नोक्स, शैलेश मिश्रा, अनिल कुमार, राम बहादुर, चंद्रकला, सेवाराम, मनोज कोच, सत्येंद्र कश्यप, खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे। बालक- बालिकाओं की फुटबॉल टीम के साथ तीन पुरुष शिक्षक, कोच एवं तीन महिला खेल प्रशिक्षक को भेजा गया है। अण्डर-18 कबड्डी प्रतियोगिता को किंजल चय...