बरेली, नवम्बर 15 -- ‎फोटो : बीएलवाई 61 ‎बरेली। खेल निदेशालय की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय महिला सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन देवीपाटन गोंडा में 20 से 27 नवंबर तक किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए बरेली मंडल की टीम का चयन शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्रायल के आधार पर किया गया। टीम में पायल सिंह, संध्या यादव, श्रद्धा वर्मा, वर्तिका गंगवार, अंकिता राज, दिव्यांशी सैनी, रोशनी राजपूत, अंशिका, वंशिका राजपूत, तय्यबा, पायल, दिशा, कसक, मानवी राजपूत, किरन, साक्षी शर्मा, साधना साहू का चयन किया गया। टीम मैनेजर अवनीश कुमार शर्मा, प्रशिक्षक आशु भारती, डीएफए के सचिव मून रॉबिन्सन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...