जहानाबाद, अगस्त 28 -- कलेर, निज संवाददाता। पंचायती राज विभाग द्वारा आइएसओ सर्टिफिकेशन पर आधारित राज्य स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आगामी तीन और चार सितंबर 2025 को पटना स्थित संपतचक में किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में पहलेजा पंचायत के मुखिया मुद्रिका सिंह को भाग लेने के लिए चयनित किया गया है। इस संबंध में परियोजना निदेशक प्रशांत कुमार ने जिला पंचायत राज पदाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया है कि संलग्न सूची के अनुरूप चिन्हित मुखिया निर्धारित तिथि को पटना पहुंचकर प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से भाग लें। पत्र में यह भी उल्लेखित किया गया है कि यह प्रशिक्षण बिहार राज्य पंचायत संसाधन संस्था, पंचायती राज विभाग, पटना के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशासनिक कार्यों में ...