लखनऊ, मार्च 1 -- - कक्षा 6, 7, 8 और 9 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे 15 मार्च तक लखनऊ, विशेष संवाददाता समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश भर में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में दाखिले इस साल से राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा से होंगे। कक्षा 6, 7, 8 और 9 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म 15 मार्च तक भरे जा सकते हैं। समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने बताया कि इन विद्यालयों में अभ्युदय कोचिंग के तहत जेईई/नीट की करियर काउंसिलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। इससे विद्यार्थियों को शुरुआत से ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा सकेगा। समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक जे. राम ने बताया कि सभी स्कूल कम्यूटर-टैब व आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला से सुसज्जित हैं। ये विद्यालय यूपी बोर्ड व सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं। बालक, बालिका...