लखीमपुरखीरी, जुलाई 29 -- इंस्पायर अवार्ड मानक योजनांतर्गत जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखीमपुर में कराया गया। इसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए छह बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के बाल वैज्ञानिक कल विज्ञान व विकास का नया अध्याय लिखेंगे। इन्हीं बाल वैज्ञानिकों के नवाचार समाज की समस्याओं का निदान खोजने का कार्य करेंगे। विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार ने बाल वैज्ञानिकों के प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए इन्हें आने वाले कल का कलाम बताया। राज्य स्तर के लिए सचिन आर्य, सौरभ वर्मा, स्वस्तिका सिंह, प्राची श्रीवास्तव, निखिल राज व निशांत के मॉड...