मोतिहारी, नवम्बर 19 -- सिकरहना। खेल विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन मधेपुरा की ओर से 16 से 18 नवंबर तक मधेपुरा में राज्यस्तरीय (अंतर प्रमंडलीय ) विद्यालय कराटे खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें तिरहुत प्रमंडल की तरफ से खेलते हुए ढाका प्रखंड क्षेत्र के बिसरहिया निवासी सूरज कुमार ने वर्ग अंडर- 14 वजन- 40-45 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीत कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। साथ ही सूरज मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। जिले से कुल आठ सदस्य कराटे टीम कोच जेयाउल्लाह शेख, टीम मैनेजर तनवीर हयात खान व असीम सेराज ईशा के साथ रवाना हुई थी, जिसमें एक खिलाड़ी ने गोल्ड तो वहीं चार ने ब्रॉन्ज मेडल भी जीते। ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों में करसहिया निवासी मो. सलमान, कसवा बड़हरवा निवासी...