उन्नाव, मई 12 -- उन्नाव। गांव की पगडंडी से दौड़ की शुरुआत करने वाली निंदेमऊ निवासी रचना ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। बेटी की सफलता पर लोगों में खुशी का माहौल है। मौजूदा समय वह खेल विभाग के खेल छात्रावास में स्वर्ण पदक के लिए तैयारी कर रहीं हैं। लखनऊ में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले की बेटी ने प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक हासिल किया। हसनगंज क्षेत्र के निंदेमऊ गांव निवासी 14 साल की रचना मौर्या का बचपन से ही एथलेटिक्स खेलों में दौड़ के प्रति रुझान रहा। जिसके कारण उसने गांव की पगडंडियों से दौड़ की प्रैक्टिस करना शुरु किया। रचना के पिता ओमप्रकाश किसान हैं। मां बिटाना गृहणी हैं। अपने सपने को साकार करने के लिए रचना गांव की सडक़ों पर तैयारी में जुटी रही। कई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल आने के बाद उसका चयन मंडल स्त...