देवघर, जुलाई 25 -- सारवां,प्रतिनिधि। प्रथम लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-12 बालक वर्ग का जिला स्तरीय विजेता टीम टूरिस्ट बस के माध्यम से भलविंधा गांव से रांची के लिए रवाना हुई। यह टीम 25-27 जुलाई तक खेल मैदान रांची में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा। रांची रवाना होने से पूर्व अभिभावकों द्वारा बच्चों का हौसला अफजाई किया गया। सभी बालक राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्हाहित दिखाई दिए। टीम के साथ कोच सह अभिभावक राजेश हांसदा भी खिलाड़ियों के साथ रांची गए हैं। बताया कि बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर 1-0 से देवघर टीम को हराकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...