बागेश्वर, अक्टूबर 10 -- राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड, समग्र शिक्षा तथा जिला शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यहां जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव का समापन हो गया है। यहां से चयनित होकर 36 वाल वैज्ञानित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में विकास खंड कपकोट, गरुड़ और बागेश्वर से चयनित बाल वैज्ञानिक पहुंचे। यह कार्यक्रम समाज में वैज्ञानिक सोच पैदा करेगा। विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करते हैं, बल्कि उनके भीतर नवाचार और अनुसंधान की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। इसके बाद महोत्सव में...