चंदौली, मार्च 12 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। अमरोहा में आयोजित परिषदीय स्कूलों के सब जूनयिर वर्ग की राज्य स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय रैपुरा के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में एक गोल्ड, दो रजत पदक और एक कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया। वहीं लखनऊ में आयोजित बालिका वर्ग की राज्य प्रतियोगिता में छात्रा ने गोल्ड मेडल हासिल किया। अमरोहा में नौ से 11 मार्च तक चली सब जूनयिर वर्ग की राज्य स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय रैपुरा के छात्र रतन पाल ने 25-30 भार वर्ग जूडो में गोल्ड मेडल जीता है। 30-35 भार वर्ग में गरिमा को रजत और 40-45 भार वर्ग में सिंपल यादव ने कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया। वहीं आठ सौ मीटर दौड़ में आंचल ने रजत पदक पर जीता। बच्चों को साथ लेकर गए प्रधानाध्यापक डॉ. दे...