रिषिकेष, दिसम्बर 7 -- श्री दर्शन महाविद्यालय में रविवार को आयोजित समारोह में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। रामझूला स्थित श्री दर्शन महाविद्यालय में सम्मान समारोह हुआ, जिसका शुभारंभ प्रबंधक संजय शास्त्री, अध्यक्ष वंशीधर पोखरियाल तथा प्रधानाचार्य सत्येश्वर प्रसाद डिमरी ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य सतेश्वर प्रसाद डिमरी ने बताया कि हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग भाषण में अक्षित बहुगुणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्कृत नाटक में केशव पुरोहित, देवेश मटियाल, रितेश अमोली, नवल किशोर, यश वर्धन भारद्वाज, ...