बागेश्वर, अक्टूबर 5 -- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान पाने के लिए बीडी पांडे कैंपस खेल मैदान में खिलाड़ियों में जोर आजमाइश रही। 38 खिलाड़ियों में से 14 का चयन किया गया है। अब यह खिलाड़ी काशीपुर में आयेाजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को अंडर 16 सब जूनियर बालक-बालिकाओं की टीम तैयार की गई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए ट्रायल के आधार पर जनपद बागेश्वर की टीम का चयन किया गया, जिसमें जनपद बागेश्वर के बालक वर्ग में 38 खिलाड़ी ट्रायल के लिए पहुंचे 38 खिलाड़ियों में से 14 का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। 11 से 12 अक्टूबर तक ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में आयोजित होनी है। इसके लिए चयन किया गया। इस चयन प्रक्रिया में कबड्डी कोच राहुल कपकोटी, कमलदीप मटिय...