सुल्तानपुर, अक्टूबर 11 -- सुलतानपुर, संवाददाता । पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में खेल निदेशालय द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय आयोजन के लिए मंडल अयोध्या का चयन ट्रायल किया गया। क्षेत्रीय खेल कार्यालय अयोध्या में आयोजित इस ट्रायल में जिले के 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें धनंजय सिंह, करन सिंह, भानु, मो जीशान, अफसर, शादाब रहे। जो कि 13 से 15 अक्टूबर के बीच झांसी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे। क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने बताया की टीम में कोच की भूमिका में स्टेडियम कोच प्रदीप कुमार यादव रहेंगे। इनके चयन पर जिला वॉलीवाल संघ के सचिव एसएन सिंह मुनेंद्र मिश्रा, रविंद्र सिंह, रणधीर सिंह, अजय सिंह फौजी, दिनेश तिवारी सहित खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों ने खुशी जताई।...