शाहजहांपुर, अगस्त 19 -- डॉ. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने राज्य स्तरीय टेबल टेनिस, बैडमिंटन और राइफल शूटिंग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किए। छात्राओं की इस उपलब्धि पर बरेली मंडल की राज्य स्तरीय टीम के लिए चयन हुआ है, जिससे जनपद गौरवान्वित हुआ है। टेबल टेनिस आयु वर्ग 14 में अभ्या सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। बैडमिंटन आयु वर्ग 19 में मेघा गौतम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। बैडमिंटन आयु वर्ग 17 में शुभि और मीनाक्षी ने बेहतरीन तालमेल से स्वर्ण पदक जीता। वहीं बैडमिंटन आयु वर्ग 14 में दिव्या दुबे और देविका सैनी ने गोल्ड मेडल पाया। राइफल शूटिंग आयु वर्ग 17 में जिज्ञासा कश्यप और आयु वर्ग 14 में आकांक्षा कश्यप ने स्वर्ण पदक जीतकर जनपद का मान बढ़ाया। इस सफलता पर एसपी राजेश द्विवेदी ने सम्मान समारोह...