महाराजगंज, नवम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले महराजगंज जिले के खिलाड़ियों को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सम्मानित किया। डीएम कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान डीएम ने खिलाड़ियों की मेहनत, प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन और बालिकाओं की बढ़ती भागीदारी की सराहना की। जिला सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि हाल ही में मिर्जापुर में आयोजित राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक विजेता ममता कुमारी, अनुराग राज गौड़, नीलू पांडेय, जुबेर अहमद तन्नू, जरीना खातून, रोशन सहित आराध्या पटेल, नीतू यादव, रंजीत, सात्विक मद्धेशिया, रिजवान अहमद को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 5 से 8 नवम्...