बांका, दिसम्बर 19 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय पोषण अभियान के सलाहकार संतोष गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को एक टीम ने प्रखंड क्षेत्र के सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र सिलजोरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पोषण अभियान के जिला कोऑर्डिनेटर शम्स तवरेज भी टीम के साथ मौजूद रहे। टीम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण अभियान के विभिन्न बिंदुओं की गहन जांच की गई। इसमें बच्चों की वृद्धि निगरानी, गर्भवती महिलाओं की वजन वृद्धि एवं पोषण आहार, शौचालय की स्थिति, उपलब्ध सामग्री, पोषण वाटिका सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसके अलावा केंद्र को उपलब्ध कराए गए टीवी सहित अन्य संसाधनों की भी जांच की गई। जांच के क्रम में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, जिस पर टीम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केंद्र के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर स...