नई दिल्ली, मार्च 24 -- नई दिल्ली, व.सं। राजधानी में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए राज्य स्तरीय पैरा सह विशेष खेल प्रतियोगिता का सोमवार से आरंभ हो गया है। प्रतियोगिता गुरुवार तक आयोजित की जाएगी। समापन समारोह त्यागराज स्टेडियम में शनिवार को होगा। इसके लिए निदेशालय ने सभी पर्यवेक्षकों और नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसमें कहा कि शारीरिक शिक्षा शिक्षकों (पीईटी) और पीजीटी-टीजीटी विशेष शिक्षा शिक्षकों (नियमित और अतिथि) की एक टीम का समन्वय और गठन करें। नोडल अधिकारी पर्यवेक्षकों के समन्वय में बीच आयोजित की जाने वाली संबंधित गतिविधि के आयोजन के दिनों की संख्या, तारीख और समय को अंतिम रूप देना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...