अयोध्या, जून 19 -- अयोध्या, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दिव्यांग मतदाताओं के लिए जनपद स्तर पर गठित कमेटी के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में छूटे हुए 18 वर्ष या उससे ऊपर के दिव्यांगों को मतदाता बनाये जाने के लिए समिति के सदस्यों को विशेष प्रयास किये जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को योजना का लाभ पा रहे दिव्यांग की सूची विकास खण्डवार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी से रजिस्टर्ड दिव्यांगजन की सूची प्राप्त करते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को छूटे दिव्यांगजन को मतदाता के रूप में पंजीकृत करने व टैंगिंग कराये जाने के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। ...