बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- नगर के निकुंज हॉल में रविवार को राष्ट्रीय पाक कला प्रतियोगिता "कहीं गुम न हो जाए" सीज़न-8 की उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के कुल 35 प्रतिभागियों ने अपने-अपने पारंपरिक व्यंजनों के साथ कौशल का प्रदर्शन किया। ममता गुप्ता ने बताया कि निर्णायक मंडल ने प्रस्तुति, स्वाद, परंपरा एवं नवाचार के आधार पर विजेताओं के नाम घोषित किए। इस वर्ष पूजा सिंगल को राज्य विजेता घोषित किया गया, जबकि शशि प्रभा अग्रवाल को रनरअप का स्थान मिला। विभिन्न श्रेणियों में विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए गए। बेस्ट अटायर पायल कुमारी, बेस्ट प्रेजेंटेशन, रेखा तायल व दीपा गुप्ता, ट्रेडिशनल कैटेगरी में तनुज गोस्वामी, बेस्ट सेवरी में निशा खेतान, तथा बेस्ट स्वीट निर्मला शर्मा को विजेता घोषित किया गया। इससे पूर...