बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति के प्रभावी क्रियान्वयन और निगरानी को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से गठित राज्य स्तरीय निर्यात निगरानी समिति में प्रदेश सरकार ने छह सदस्यों को दो वर्ष के लिए नामित किया है। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता वाली इस उच्चस्तरीय समिति में सिकंदराबाद के चोला रोड स्थित सनशाइन वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के ओनर कर्नल सुभाष देशवाल का नाम भी शामिल किया गया है। कर्नल सुभाष देशवाल प्रदेश के प्रगतिशील किसानों में अग्रणी माने जाते हैं। विशेष रूप से विलायती गाजर के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादन के लिए उनकी पहचान पूरे देश में बनी है। उनके द्वारा उत्पादित गाजर की मांग लगातार बढ़ रही है और वर्तमान में दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्य...