छपरा, जुलाई 18 -- छपरा, एक संवाददाता। राज्य स्तरीय टीम ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आश्रय स्थल की जांच शुक्रवार को की। आश्रय विहीनों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को देखा गया। बेड ,बिछावन, चादर , मच्छरदानी, आलमारी,टेलीविजन, सीसीटीवी. खिड़कियों में जाली, बेड, तकिया, कंबल, वाटर पयूरी फायर अग्निशमन यंत्र, पंखे समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं को बारी-बारी से टीम ने देखा । टीम में शामिल राज्य मिशन प्रबंधक दीन दयाल जन आजीविका मिशन शहरी के रौशन कुमार, नगर विकास आवास विभाग के सहायक अभियंता अंकित कुमार ने संयुक्त तौर पर जांच की । उक्त पदाधिकारियों ने लगभग दो घंटे की जांच की। हालांकि विभागीय निर्देश के आलोक मे सारी सुविधाएं उपलब्ध पायी गयी । नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने टीम को बताया कि उक्त आश्रय स्थल में आश्रविहीनों के लिए जल्द ही एयर कंडीशन लगा...