बरेली, जुलाई 20 -- स्पोर्ट्स स्टेडिय में शनिवार को राज्य स्तरीय समन्वय तैराकी प्रतियोगिता के लिए बालक एवं बालिका वर्ग के मंडल स्तरीय ट्रायल आयोजित हुए। मंडलीय ट्रायल में अलग-अलग आयु वर्ग में खिलाड़ियों का चयन किया गया। इनमें बालक वर्ग में मानित मित्तल, कार्तिकेय मिश्रा, हर्षित जोशी, अरिजीत गंगवार, अमन कुमार, गुरुचरन, शौर्य वत्स, अभिजीत शाह, सारांश अग्रवाल, मधुर शंखधर, शिवम चौरसिया, आदित्य मौर्य, अरुण रघुवंशी का चयन हुआ। वहीं बालिका वर्ग में रोजल खान का चयन किया गया। जिला तैराकी संघ के सचिव सुनील कुमार मित्तल ने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ी 24 से 27 जुलाई तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वाराणसी में प्रतिभाग करेंगे। आरएसओ चंचल मिश्रा एवं संघ अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...