घाटशिला, नवम्बर 27 -- घाटशिला। टाटा स्टील के जेआरडी टाटा कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में आयोजित 16वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सोना देवी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के बीबीए के छात्र अंशुमान सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान और शहर का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तीरंदाजी मैदान पर आयोजित की गई थी। स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के बीबीए के छात्र (सत्र 2024-2028, सेमेस्टर तीसरा) अंशुमान सिंह ने इस प्रतिष्ठित आयोजन में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है। यह पदक कंपाउंड 50 मीटर मिश्रित टीम वर्ग में हासिल किया गया। इस महत्वपूर्ण सफलता का श्रेय अंशुमान के अथक प्रयासों और उनके समर्पित कोच हरेंद्र सिंह और डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट की एचओडी मोनिका सिंह के ...