हजारीबाग, नवम्बर 11 -- बड़कागांव प्रतिनिधि । राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में बड़कागांव प्रखंड के 9 खिलाड़ी खेलेंगे । सभी खिलाड़ी जमशेदपुर के जेआरडी खेल परिसर में 14 नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित होने वाली तीरंदाजी प्रतियोगिता मे भाग लेंगे। हजारीबाग जिले का भी नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों का चयन 8 नवंबर को कर्जन ग्राऊंड के तीरंदाजी मैदान हजारीबाग में आयोजित एक दिवसीय जिलास्तरीय स्टेट सेलेक्शन ट्रायल में हुआ। सभी खिलाड़ियों को निखारने में आर्चरी शिक्षक दुर्गेश कुमार एवं अमित कुमार की मुख्य भूमिका है। सब-जूनियर बालक वर्ग रिकर्व में जिज्ञाषु रंजन , सब-जूनियर बालक वर्ग इण्डियन राउंड में पियूष कुमार ,दिव्यांशु कुमार ,अभिषेक कुमार ,सूजित कुमार सब-जूनियर बालिका वर्ग इण्डियन राउंड में प्रिया कुमारी,आराधना कुमारी,जूनियर बालिका वर्ग इण्डियन राउं...