लखीसराय, मई 23 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गांधी मैदान स्थित खेल भवन में राज्य स्तरीय महिला/पुरुष ताइक्वांडो प्रतियोगिता गुरुवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रतियोगिता समापन के दिन डीएम मिथिलेश मिश्र एवं जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी विनोद प्रसाद ने सामूहिक रूप से सफल प्रतिभागी को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला ताइक्वांडो संघ महासचिव सह कोच बादल कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाधान में आयोजित पांचवी तीन दिवसीय बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता शांतिपूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के लगभग 16 जिले के खिलाड़ी शामिल हुए थे। जिसमें सर्वाधिक गोपालगंज जिला के 80, पटना एवं लखीसराय के 70, शेखपुरा के 62, समस्तीपुर के 52, बेगूसराय के 33 एवं मोतिहारी...