महाराजगंज, नवम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 5 से 8 नवम्बर तक आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में महराजगंज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। ऑफिसियल वर्ग की सीनियर गर्ल्स अंडर-49 किलोग्राम भार वर्ग में आकृति गुप्ता ने कांस्य पदक, जबकि कैडेट वर्ग में उत्कर्ष सिंह अंडर-45 किग्रा और अंकित चौहान अंडर-37 किग्रा ने रजत पदक अपने नाम किया। जिला सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के चौथे दिन ऑफिसियल वर्ग में अजय भारती, श्याम चौधरी और प्रांजल सिंह प्रतिभाग करेंगे। महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षकों ने पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...