लखीसराय, मई 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गांधी मैदान स्थित खेल भवन में बुधवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला/पुरुष ताइक्वांडो प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन आईसीडीएस निर्देशक कौशल किशोर, डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार एवं सदर अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार अमित ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव सह कोच बादल कुमार गुप्ता ने बताया कि ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाधान में आयोजित पांचवी तीन दिवसीय बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता 20 से 22 मई तक आयोजित हो रही है। जिसका विधिवत उद्घाटन मंगलवार को किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के लगभग सभी जिले के खिलाड़ी भाग लिया है। जिसमें सर्वाधिक गोपालगंज जिला के 80, पटना एवं लखीसराय के 70, शेखपु...