गिरडीह, अगस्त 17 -- गिरिडीह। 16 और 17 अगस्त को कोडरमा के आर पी मोदी इंटरनेशन स्कूल में होनेवाले 25वीं सीनियर और 11वीं कैडेट राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने गिरिडीह की 33 सदस्यीय टीम शुक्रवार को कोडरमा के लिए रवाना हुए। जिसमें 30 खिलाड़ी, 2 कोच और 1 मैनेजर शामिल है। सभी कोई न्यू गिरिडीह स्टेशन से कोडरमा के लिए रवाना हुए। गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से लगभग 600 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतनेवाले खिलाड़ी को झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा। बताया कि गिरिडीह टीम के साथ जाने वाले सीनियर खिलाड़ियों में नितिन, कृतिका बर्मन, कोमल गोंड, साक्षी कुमारी, अंजुम आरा,...