गोंडा, नवम्बर 25 -- गोंडा। अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर में मंगलवार से राज्य स्तरीय टेबिल टेनिस पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ। इसमें हिस्सा लेने वाले जिले के 12 खिलाड़ियों रवाना हुए। पुरुष वर्ग के खिलाड़ी अंकित यादव, अली रौनक सिंह, सागर शुक्ला, आकर्षित हल्दिया, दिव्यांश सिंह चयनित किए गए हैं। महिला वर्ग मे अंशिका चौबे, निहारिका चौबे, विधि चतुर्वेदी, शिवांशी चौबे, मोहिनी द्विवेदी, नव्या चौबे का चयन किया गया। टीम मैनेजर डॉ. प्रत्यूष राज ने बताया कि चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अयोध्या के लिए रवाना हो गए। डॉ. प्रत्यूष राज ने बताया कि चयनित सभी खिलाड़ी टेबल टेनिस मॉडल टीम का नेतृत्व करेंगे। खिलाड़ियों के आना-जाना, आवास, भोजन आदि की समस्त व्यवस्था खेल विभाग द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। ...