जहानाबाद, अक्टूबर 11 -- हुलासगंज, निज संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य उप केंद्रों का राज्य स्तरीय टीम द्वारा (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) प्रमाणीकरण के लिए विस्तृत मूल्यांकन किया गया। इस दौरान टीम ने अदरखी बीघा, केऊर एवं कोकरसा उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। असेसमेंट के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर प्रकाश, सभी संबंधित एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी एवं सहायक स्टाफ उपस्थित रहे। टीम के पदाधिकारियों ने केंद्रों पर उपलब्ध साफ-सफाई, अभिलेख संधारण, टीकाकरण व्यवस्था, दवा उपलब्धता, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, तथा समुदाय को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने केंद्रों पर की जा रही व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए इसे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य ...