दुमका, अक्टूबर 8 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड सह अंचल सभागार में प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर में हो रही कठनाई को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मौके पर अंचलाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजन यादव उपस्थित थे। प्रशिक्षण राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम रोशन कुमार एवं सुधाकर केशरी द्वारा दी गई। मौके पर प्रशिक्षक रोशन कुमार एवं सुधाकर केशरी ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर में सभी लाभुकों का फेस कैपचर एवं ई केवायसी में आ रही कठनाइयों के बारे एक एक सेविकाओं से बारी बारी से पूछा। सेविकाओं ने अपनी परेशानियों को साझा किया। बताया कि सर्बर एवं आधार के साथ मोबाइल टैग नहीं होने के कारण असुविधा हो रही है। इस पर उपस्थित प्रशिक्षकों ने फेस कैपचर एवं ई केवाईसी के संबंधित सभी प्रकार के प्रशिक्षण द...